Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राज्य का दौरा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि 13 सितंबर को पीएम मोदी मणिपुर पहुंचेंगे। इस यात्रा से पहले चुराचांदपुर ज़िले में सुरक्षा को देखते हुए एयर गन पर बैन लगा दिया गया है। हिंसा में 250 से ज़्यादा लोगों की जान जाने और हज़ारों के बेघर होने के बाद पीएम मोदी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि मई 2023 में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी पहली बार मणिपुर आ रहे हैं। उसी हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग बेघर हो गए थे। हालात इतने बिगड़े कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया।

पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए चुराचांदपुर जिले में खास कदम उठाए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट धरुण कुमार ने आदेश जारी कर एयर गन पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। अब कोई भी एयर गन का इस्तेमाल, उसे अपने पास रखना या दिखाना भी नहीं कर सकेगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम इसलिए जरूरी है क्योंकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम चुराचांदपुर में तय है और किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से बचना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर न तो दिल्ली और न ही इंफाल की तरफ से आधिकारिक एलान किया गया है, लेकिन राज्य में लगातार बैठकें हो रही हैं और सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। चुराचांदपुर, जो आदिवासी कुकी समुदाय का गढ़ है, वहीं से जातीय हिंसा की शुरुआत हुई थी। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा पर पूरे देश की नजर है। यह दौरा केवल सुरक्षा के लिहाज से नहीं बल्कि मणिपुर की टूटी हुई सामाजिक और राजनीतिक तस्वीर को जोड़ने के लिहाज से भी बेहद अहम साबित हो सकता है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial