आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर को भारत के गुवाहाटी से होने जा रही है। इस दिन ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है, जिसमें सभी टीमों को शामिल होना है। इस कार्यक्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और खिलाड़ियों का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी तय है। लेकिन पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने इस समारोह में न आने का फैसला किया है। न तो कप्तान फ़ातिमा सना और न ही PCB का कोई प्रतिनिधि भारत पहुंचेगा।
पाकिस्तान की टीम सीधे श्रीलंका जाएगी और अपने सारे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। अगर टीम सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुँचती है, तो ये दोनों मुकाबले भी इसी मैदान पर होंगे।
असल वजह है भारत और पाकिस्तान के बीच का राजनीतिक तनाव। बीसीसीआई ने पहले ही 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। उस समय भारत के सभी मैच neutral venue यानी UAE में कराए गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत में किसी टूर्नामेंट में अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया। इसी वजह से भारत की मेज़बानी वाला एशिया कप 2025 भी अब UAE में खेला जा रहा है।
अब यही नीति पाकिस्तान ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह पर भी लागू की है। पाकिस्तान की टीम भारत न आकर सीधे कोलंबो से टूर्नामेंट खेलेगी।