Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जिद के आगे आखिरकार ICC को झुकना पड़ा है। एशिया कप 2025 में अब एंडी पाइक्रॉफ्ट रेफरी नहीं होंगे, उनकी जगह रिची रिचर्डसन को ये जिम्मेदारी दी गई है। ये पूरा मामला भारत-पाक हाथ मिलाने के विवाद से जुड़ा हुआ है।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की हरकतें अब किसी ड्रामे से कम नहीं लग रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने आखिरकार ICC के सामने घुटने टेक दिए और अपने जिद्दी रवैये से पीछे हटना पड़ा। दरअसल, पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया, तो वो यूएई के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेंगे। लेकिन सच ये है कि ICC ने साफ इंकार कर दिया था। मजबूरी में पाकिस्तान को बीच का रास्ता अपनाना पड़ा और अब यूएई के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार होना पड़ा है।

अब एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह पाकिस्तान के मैचों में रेफरी होंगे रिची रिचर्डसन। ज़रा सोचिए, सिर्फ इसलिए क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, पाकिस्तान ने इतना बड़ा तमाशा खड़ा कर दिया। भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद वो पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे। और भारतीय टीम ने यही किया—न मैच से पहले हाथ मिलाया और न मैच के बाद। पाकिस्तान ने इसे अपनी “बेइज्जती” मान लिया और उल्टा ICC के मैच रेफरी को ही दोषी ठहरा दिया।

इंडिया से पिटने के बाद अब मैच रेफरी को हटवाने की जिद पकड़ ली। लेकिन ICC ने भी उनकी पूरी बात नहीं मानी, बल्कि सिर्फ पाकिस्तान के मैचों में रेफरी बदलने का समझौता किया। यानी साफ है कि पाकिस्तान की धमकी सिर्फ खोखली निकली।

अब आज पाकिस्तान और यूएई के बीच है करो या मरो का मुकाबला। जीतने वाली टीम जाएगी Super-4 में। अगर पाकिस्तान जीत भी जाता है, तो फिर 21 सितंबर को दोबारा भिड़ेगा भारत से। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आखिरकार एशिया कप 2025 में मैच रेफरी के पद से एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने के लिए ICC के साथ समझौता कर लिया है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial