पाकिस्तान में विराट कोहली का क्रेज़ है, ये तो सब जानते थे… लेकिन, ये क्रेज़ उनकी टीम के अंदर भी इस कदर होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद दुबई के मैदान पर नज़ारा कुछ ऐसा दिखा… जो पूरी दुनिया देख रही है! पाकिस्तान की हार के बाद भी उनके खिलाड़ियों की एक ही ख्वाहिश थी—बस एक फोटो विराट कोहली के साथ।
6 विकेट से हारने के बाद भी पाकिस्तान की टीम के चेहरे पर मायूसी नहीं, बल्कि विराट कोहली के साथ एक सेल्फी लेने की होड़ थी! वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी कैसे एक-एक कर विराट कोहली के पास पहुंच रहे थे, फोटो खिंचवा रहे थे, और वो भी हार के बाद! लेकिन विराट कोहली भी दिलदार निकले! उन्होंने किसी को निराश नहीं किया और हर खिलाड़ी के साथ तस्वीर खिंचवाई! अब इसे कोहली इफेक्ट कहें या फिर क्रिकेट की असली स्पिरिट, लेकिन ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
आपको क्या लगता है? पाकिस्तान टीम मैदान में खेल रही थी या विराट कोहली के साथ फैन मीटअप कर रही थी? कमेंट में बताइए और शेयर कीजिए ये आर्टिकल, क्योंकि क्रिकेट में मुकाबला तो चलता रहेगा… लेकिन विराट का जलवा कभी कम नहीं होगा।