सभी को एकदम परफेक्ट मेकअप चाहिए होता है, लेकिन पूरा दिन मेकअप फ्रेश और टिका हुआ रखना इतना आसान नहीं होता। कभी मौसम की गर्मी तो कभी हमारी भागदौड़ वाली लाइफ, मेकअप लंबे समय तक टिक नहीं पाता। लेकिन चिंता की बात नहीं, हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी मदद करेंगे ताकि आपका मेकअप दिनभर फ्रेश और फोटो-रेडी रहे।
PCS क्या है?
PCS यानी Prep, Cover, Set – ये तीन स्टेप्स हैं जो आपको मेकअप बेस मास्टर बनने में मदद करेंगे। जब लोग आपके स्किन की तारीफ करें और सिर्फ मेकअप की नहीं, तो समझिए आपने इसे सही से किया है। इन तीन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने लुक को सुबह से लेकर रात तक बरकरार रख सकते हैं।एक टिकाऊ और सही मेकअप बेस के लिए आपको चाहिए Primer, Foundation, Concealer और Setting Spray या Loose Powder.
Step 1: Prep (प्रेप)
सबसे पहले, स्किन को प्राइमर से प्रेप करें। प्राइमर स्किन की पोर्स (pores) और फाइन लाइन्स को भरता है जिससे आपका मेकअप स्मूद और फ्लॉलेस लगे। यह आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है।
Step 2: Cover (कवर)
इसके बाद आता है Foundation और Concealer का काम। फाउंडेशन से स्किन का टोन इवन (even) होता है, जिससे आपका लुक एकसमान और यूनिफॉर्म लगता है। अगर चेहरे पर कहीं डार्क सर्कल्स या दाग-धब्बे हैं तो कंसीलर से उन्हें कवर करें ताकि एकदम क्लीन बेस मिल सके।
Step 3: Set (सेट)
अंत में Setting Powder या Setting Spray से अपने मेकअप को सेट करें। यह आपके लुक को लॉक करता है ताकि आपका मेकअप दिनभर टिके रहे। इससे आपका मेकअप न तो जल्दी फैलेगा और न ही उसमें क्रिज़ेस (creases) दिखेंगी। पाउडर से आप शाइन भी कम कर सकते हैं और स्प्रे से एक अच्छा फिनिश पा सकते हैं।
Prep, Cover, Set क्यों जरूरी है?
हमारे जैसे ह्यूमिड मौसम में मेकअप बहुत जल्दी फेड होने लगता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप मेकअप को लॉक करें ताकि वो लंबे समय तक वैसा ही रहे। मेकअप की शुरुआत में अपनी स्किन को मॉइस्चराइज़ करें, फिर प्राइमर लगाएं जो आपके स्किन टाइप के हिसाब से हो – ऑयली स्किन के लिए ब्लरिंग प्राइमर, कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सीरम बेस्ड प्राइमर, और ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर।
प्राइमर क्यों जरूरी है?
प्राइमर आपकी स्किन को स्मूद और पोर्स को ब्लर करता है, जिससे आपका बेस ज्यादा देर तक टिकता है। यह आपकी स्किन को रेडियंट भी बनाता है।
फाउंडेशन कैसे अप्लाई करें?
फाउंडेशन अप्लाई करते समय हमेशा डैब करें, रब या वाइप ना करें। इससे मेकअप स्किन में अच्छे से ब्लेंड हो जाता है।
सेटिंग पाउडर क्यों जरूरी है?
सेटिंग पाउडर आपके मेकअप को लॉक कर देता है ताकि वह हिलने-डुलने ना पाए। यह पाउडर आपके बेस को घंटों तक टिकने में मदद करता है। आप इसके साथ सेटिंग स्प्रे भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपका लुक परफेक्ट बना रहता है।
इन तीन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप भी अपने मेकअप को दिनभर के लिए लॉक कर सकते हैं।