सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक प्रमुख आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने झारखंड के हजारीबाग मे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के ट्रंक से प्रश्नपत्र चुराया था। आज अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई। आगे अधिकारियों ने कहा की इन गिरफ्तारियों के साथ ही पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के संबंधित मामलों में कुल गिरफ़्तारी कि संख्या अब 14 हो गई है।
नीट यूजी पेपर लीक मामले मे किन किन की हुई गिरफ़्तारी?
जाच एजेंसी ने अपने बयान मे कहा की राष्ट्रीय प्रोधोगिकी संस्थान जमशेदपुर के 2017 बैच के सिवल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ आदित्य को गिरफ्तार किया गया। पंकज ने कथित तौर पर हजारीबाग मे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के ट्रंक से प्रश्नपत्र चुराया था। कुमार बोकारो का रहने वाला है और उसे पटना से गफिरफ़्तार किया गया। सीबीआई ने राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया जिसने कुमार की मदद की थी।
किन विषयों पर परीक्षा कराती है राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी?
आपको बता दे की NTA यानि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नीट यूजी, clat, यूजीसी नेट व अन्य प्रकार की महत्वपूर्ण परीक्षाएं कराती है। गौर करने वाली बात है की 5 मई को नीट यूजी परीक्षा के दौरान हुई बड़ी धानदली ने NTA को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए है।