जापान में साल के आखिरी दिनों में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसने सबको डर और चिंता में डाल दिया। मिनाकामी शहर के पास बर्फीली एक्सप्रेसवे पर 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं और कुछ में आग भी लग गई। इस हादसे में टोक्यो की 77 साल की महिला की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए। दमकल और पुलिस की टीम अब भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

जापान में साल के आखिरी दिनों और नए साल की छुट्टियों की शुरुआत के बीच एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा शुक्रवार देर रात गुनमा प्रांत के मिनाकामी शहर के पास बर्फ से ढके एक्सप्रेसवे पर हुआ। सबसे पहले दो भारी ट्रकों की टक्कर हुई, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। पीछे से आ रहे वाहन बर्फीली सतह पर समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाए और देखते ही देखते 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही पलों में कई वाहनों में आग लग गई। आग तेजी से फैलती चली गई और लगभग एक दर्जन गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने में करीब सात घंटे का समय लगाया। इस हादसे में टोक्यो की 77 साल की महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हुए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा अभी भी बंद रखा गया है। गाड़ियों को रास्ते से हटाने का काम जारी है।