Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। भीड़ के कारण मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुई भगदड़?

पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के नाम एक जैसे थे, जिससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति बन गई।
• प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से खड़ी थी, लेकिन जब प्लेटफॉर्म 16 पर प्रयागराज स्पेशल के आने की घोषणा हुई, तो यात्रियों को लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म बदल गई है।
• अपनी ट्रेन छूटने के डर से लोग भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।
• इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली 4 ट्रेनें पहले से लेट थीं, जिससे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।

कहां के लोग हादसे में मारे गए?

• बिहार के 9 लोग
• दिल्ली के 8 लोग
• हरियाणा के 1 व्यक्ति

सरकार और रेलवे का क्या कहना है?

• रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।
• रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए।
• बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया।


कांग्रेस ने उठाए सवाल

• कांग्रेस ने रेलवे के कुप्रबंधन को हादसे की वजह बताया।
• कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार हादसे की खबर दबाने में लगी रही।
• राहुल गांधी ने सरकार की नाकामी बताते हुए रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा।

रेलवे प्रशासन पर गंभीर सवाल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीड़ को संभालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं।


अब आगे क्या?

• यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
• स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है और जीआरपी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
• अब जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे पता चलेगा कि इतनी बड़ी लापरवाही क्यों हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial