Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

ज़ोमैटो के सह-संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल भारत के ऐलीट बिलियनेयर क्लब में शामिल हो चुके हैं। उनकी नेट वर्थ में वृद्धि का श्रेय ज़ोमैटो में उनकी 4.2% हिस्सेदारी को दिया जाता है। पिछले दो वर्षों में कंपनी के शेयरों में 300% से अधिक की वृद्धि हुई है।

दीपिंदर आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र रह चुके है।  यहा उन्होंने गणित और कंप्यूटिंग का अध्ययन किया।  41 वर्षीय गोयल के पास ज़ोमैटो में लगभग 36.95 करोड़ शेयर हैं। सोमवार को, प्लेटफ़ॉर्म शुल्क में वृद्धि के कारण, ज़ोमैटो का स्टॉक 4% से अधिक बढ़कर 232 रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। शेयर का बाजार पूंजीकरण भी 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. कंपनी में गोयल की हिस्सेदारी का मूल्य अब लगभग 8,400 करोड़ रुपये है, जिससे वह अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में अरबपति बन गए हैं।

ज़ोमैटो, एक ऐसा नाम है  जिसे कभी घाटे वाली कंपनी कहकर खारिज कर दिया गया था।  एक समय में कंपनी पूंजीपतियों का नकदी खर्च कर रहा था। अब एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। कंपनी ने FY24 की पहली तिमाही में अपना मुनाफा 2 करोड़ रुपये दर्ज किया।

क्या है ज़ोमैटो की सफलता का राज?

आज ज़ोमैटो एक जाना माना नाम बन चुका है। चाहे आप को खाना ऑर्डर करना हो या फिर अपना रेस्टोरेंट बिजनस बढ़ाना हो, ज़ोमैटो से हर काम आसानी से हो जाता है। ज़ोमैटो की बणिज्यिक शाखा ब्लिनकित ने मार्च महीने मे EBITDA के अनुसार अच्छा प्रदर्शन किया। FY24 की चौथी तिमाही में, ज़ोमैटो ने 175 करोड़ रुपये का लाभ किया। इससे ब्रोकरेज को अपने लक्ष्य मूल्य बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। और तो और आर्थिक विश्लेषक ब्लिनकित के प्रदर्शन से भी काफी प्रभावित हुए। कंपनी के ग्रोस ऑर्डर वैल्यू मे भी 13.7% की बृद्धि हुई है। हालांकि औसत ऑर्डर मूल्य में 3% क्यूओक्यू गिरावट की भरपाई हुई है। वित्त वर्ष 2025 के अंत तक डार्क स्टोर्स की संख्या को Q4 में 525 से बढ़ाकर 1,000 करने की घोषणा ने ब्लिंकिट के लिए त्वरित वाणिज्य क्षेत्र के भीतर उम्मीदों और स्थिति को रीसेट कर दिया है।

दीपिंदर गोयल: शून्य से शिखर तक का सफर

पंजाब के एक छोटे से शहर से आए दीपिंदर गोयल ने आज एक नया आयाम खड़ा किया है। आज दीपिंदर लोगों के लिए एक प्रेरणा का श्रोत बन चुके है। उनकी शुरुआत ब्रैन एण्ड कंपनी के मैनिज्मन्ट कन्सल्टन्ट के रूप मे हुई। वे रोज लोगों को पैन्ट्री मे खाने के ऑर्डर के लिए लाइन लगाते हुए देखते थे। यही से उन्हे एक ऐसे प्लेटफॉर्म का आइडीअ सुझा जो आगे चल कर ज़ोमैटो बना। आज उनकी मेहनत के दम पर यही कंपनी तरक्की की नई उच्चाईयों को छु रहा है।

आप को मालूम हो की दीपिंदर गोयल शार्क टँक इंडिया सीजन 3 मे बतौर शार्क के रूप मे मौजूद थे। यहा उन्होंने कई अन्य बिजनस मे भी इन्वेस्ट किया। इस शो मे उनके साथ पीयूष बंसल, नमिता थापर, अमित जैन, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, रितेश अगर्वाल भी शामिल है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial