राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद एजेंसियां जांच में जुटी हैं। दिल्ली को हिला देने वाला यह ब्लास्ट अब तक की सबसे गंभीर घटनाओं में से एक माना जा रहा है, और इसके पीछे एक ‘डी गैंग’ का हाथ बताया जा रहा है। इस गैंग में पांच डॉक्टरों के नाम सामने आए हैं, जिनमें सबसे अहम है डॉक्टर उमर, जो उसी i20 कार में मौजूद था जिसमें धमाका हुआ। डॉक्टर उमर को इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर उमर फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था और वहीं काम भी करता था । उसके अलावा इस गैंग के अन्य सदस्य हैं — डॉ. मुजम्मिल शकील, डॉ. आदिल अहमद राठर, डॉ. शाहीन शाहिद और डॉ. मोहिउद्दीन। डॉ. मुजम्मिल शकील को कुछ दिन पहले फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया था। उसके ठिकानों से लगभग 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, एक AK-47 राइफल और गोला-बारूद जब्त किया गया।
डॉ. आदिल यूपी के सहारनपुर में काम करता था और हाल ही में उसे जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े पोस्टर लगाने के आरोप में श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं डॉ. शाहीन शाहिद लखनऊ की रहने वाली हैं और मुजम्मिल की करीबी मानी जाती हैं। उसके वाहन से भी हथियार बरामद हुए।
अहमदाबाद में गुजरात ATS ने भी एक आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, जिसके मास्टरमाइंड के तौर पर डॉक्टर मोहिउद्दीन सामने आया । उसके ठिकानों से राइसिन जहर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला अरंडी का तेल, लैपटॉप, मोबाइल और जिंदा कारतूस मिले।
डॉक्टर उमर की पृष्ठभूमि भी खतरनाक है। पुलवामा का रहने वाले उमर ने श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से MD मेडिसिन की पढ़ाई की और जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के रूप में काम किया। बाद में वह दिल्ली आ गया । पुलिस मानती है कि दिल्ली ब्लास्ट के पीछे वही मुख्य साजिशकर्ता था।
फरीदाबाद में हाल ही में जैश से जुड़े मॉड्यूल से बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ और जिस i20 कार में धमाका हुआ, वो उसी इलाके से दिल्ली में एंट्री करती नजर आई। यही कारण है कि पुलिस का शक है कि कार में मौजूद संदिग्ध डॉक्टर उमर ही था।
इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार संपर्क में हैं और मामले की गहन जांच कर रही हैं। धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और जांच एजेंसियां इस गैंग की हर कड़ी को उजागर करने में जुटी हैं।