Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

शनिवार, 26 जुलाई 2025 को डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA3023 टेकऑफ की तैयारी में थी। बोइंग 737 मैक्स मॉडल के इस विमान के लैंडिंग गियर में अचानक आग लग गई, जिससे रनवे पर अफरा-तफरी फैल गई। यह विमान मियामी के लिए उड़ान भरने वाला था, और इसमें कुल 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। डेनवर फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, टेकऑफ से ठीक पहले रनवे 34L पर विमान के टायर में तकनीकी खराबी आई, जिससे लैंडिंग गियर में भीषण आग भड़क उठी। धुएं और आग की लपटें देखकर यात्रियों और स्टाफ के बीच घबराहट फैल गई।
हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और पूरी मुस्तैदी के साथ आग पर काबू पाया गया। सभी यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक व्यक्ति को मामूली चोट आई, जिसे एहतियातन अस्पताल भेजा गया है। हालांकि किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। अमेरिकन एयरलाइंस की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि टायर से जुड़ी मेंटेनेंस समस्या के कारण विमान को फिलहाल सेवा से हटा दिया गया है और इसकी तकनीकी जांच की जा रही है।
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विमान के टायर से आग और धुआं उठता दिखाई दे रहा है। वहीं, घबराए यात्री इमरजेंसी स्लाइड से तेजी से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। फायर डिपार्टमेंट और एयरपोर्ट स्टाफ की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे के चलते डेनवर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए ग्राउंड स्टॉप लागू किया गया, यानी उड़ानों की आवाजाही पर रोक लगी, जिससे कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। हालांकि कुछ देर बाद स्थिति सामान्य होने पर हवाईअड्डे की नियमित सेवाएं बहाल कर दी गईं।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial