आखिर क्या है वजह?
झारखंड के साहेबगंज जिला में एक अज्ञात बीमार के कहर से हड़कंप मच गया है।अज्ञात बीमारी के संक्रमण के कारण पिछले महज 7 दिनों के अंदर ही साहेबगंज जिला के नगरभिट्ठा गाँव मे आदिम जनजातीय पहाड़िया समुदाय के 5 बच्चों की एक के बाद एक हुई मौत है।अज्ञात बीमारी से पांच बच्चों की मौत से पूरे गांव में दहशत है वहीं स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।ग्रामीणों के मुताबिक लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांव के बच्चे अभी बीमार भी हैं।पांच बच्चों की मौत की सूचना के बाद साहिबगंज जिला के सिविल सर्जन के द्वारा एक टीम गठित की गई है।स्वास्थ्य जांच के लिए टीम को उक्त गांव में भेजा गया है,संक्रमित बच्चों के खून की जांच इकट्ठा कर बीमारी के चिन्हितीकरण के साथ-साथ जरूरी दवा भी दी गई है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के बच्चों के अंदर अज्ञात बीमारी से पीड़ित होने के कारण पहले उनकी आंखें पीली पड़ी।इसके बाद उन्हें तेज बुखार हुआ सर्दी खांसी सिर दर्द की शिकायत हुई। वहीं कुछ घंटे के अंदर बच्चों की हालत इतनी तेजी से बिगड़ी कि उन्हें बचाया न जा सका।शुरुआपहली जांच के दौरान बच्चों को ब्रेन मलेरिया से पीड़ित होने की बात कही जा रही है।