Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार व लोगों में कोहराम मच गया।
29 मई को बृजभूषण सिंह के बेटे के काफिले की फॉर्च्यूनर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी। 
इस दुर्घटना में दो अन्य पैदल यात्री भी घायल हो गए। यह वाहन कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह का था। 


हादसे की खबर जैसे ही पीड़ित को मिली तो मृतक के परिवार और लोगों में कोहराम मच गया।तुरंत भारी पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। 
यह भयावह घटना कर्नलगंज थाने के पास हुजूरपुर-बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। वर्तमान भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह बुधवार सुबह एक काफिले में सवार थे, तभी “पुलिस एस्कॉर्ट” लिखी फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर फिसल गई। तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। 
बाइक पर दो युवक सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार एक दूसरे से कई मीटर दूर जा गिरे। कार ने दो पैदल यात्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के तुरंत बाद कार सवार लोग मौके से फरार हो गए। डॉक्टरों ने बाइक सवार रेहान खान और शहजाद खान को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सीता देवी को रेफर कर दिया गया है। 

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial