Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

दुनिया के अमीर बिजनेसमैन में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के सिर पर सेहरा सजने जा रहा है। 29 साल के अनंत अंबानी अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग जिंदगी भर का साथ निभाने के लिए एकदम तैयार हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख के साथ-साथ वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में भी सारी जानकारी सामने आ चुकी है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी विदेश में नहीं बल्कि भारत में ही होने वाली है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बीच शादी के सारे फंक्शन कब और कहां होने वाले हैं इसकी सारी जानकारी शादी के कार्ड में डिटेल में दी गई है। अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। सोशल मीडिया पर कपल की शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है।

राधिका और अनंत की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होगी। हिंदू रीति-रिवाजों से शादी संपन्न होगी। 12 जुलाई को शुक्रवार को दोनों शादी के बंधन में बंधेगे। इस बीच शादी में आने वाले सभी मेहमानों को इंडियन ट्रैडिशनल ड्रेस कोड को फॉलो करना होगा। 13 जुलाई के दिन सभी कपल को शुभ आशीर्वाद देंगे। इस इवेंट में इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड रखा जाएगा। इसके बाद 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी कि वेडिंग रिसेप्शन का कार्यक्रम होगा। इस दौरान मेहमानों के लिए इंडियन शीक ड्रेस कोड तय किया गया है।

12 जुलाई को ‘शुभ विवाह’ के साथ वेडिंग सेरेमनी के खास फंक्शन की शुरुआत होगी। महमानों से कहा गया है कि वे शादी समारोह में भारत के पारंपरिक परिधानों में तैयार होकर पहुंचें। 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ के खास अवसर पर मेहमानों का ड्रेस कोड ‘फॉर्मल इंडियन’ रखा गया है। 14 जुलाई को मंगल उत्सव के मौके पर ड्रेस कोड ‘इंडियन चिक’ रहेगा।

अनंत और राधिका फिलहाल अपने परिवार के सदस्यों और बॉलीवुड और बिजनेस जगत के दोस्तों के साथ चार दिन की लग्जरी क्रूज यात्रा पर निकले हैं। समुद्र पर यह जश्न 29 मई से शुरू हुआ और 1 जून को खत्म होगा। आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, अनन्या पांडे, सारा अली खान, सलमान खान सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स इस जोड़े के प्री-वेडिंग का जश्न मनाने के लिए क्रूज पर हैं।

बता दें कि इस साल मार्च में अंबानी परिवार ने जामनगर में एक शानदार प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां एक ही छत के नीचे एकत्रित हुई थीं। अब सभी को अनंत और राधिका की शादी का बेसब्री से इंतजार है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial