Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

भारतीय रेल्वे जो कभी अपनी खराब व्यवस्था को लेकर चर्चा में रहती थी, आज उसने कई ऐसे कदम उठाए है जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे है।

भारतीय रेल्वे को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क में गिना जाता है। आज देश में वंदे भारत, हमसफ़र, तेजस, गतिमान जैसे हाई स्पीड ट्रेनें चलती है। मगर पिछले काफ़ी समय से ऐसी घटनाए सामने आ रही जिसने भारतीय रेल्वे को लेकर कई प्रश्न खड़े कर दिए। अक्सर आप लोग खबरों में सुनते होंगे “ फला फला ट्रेन में लोगों के खाने में निकले कीड़े” या फिर “फला ट्रेन की गंदगी से परेशान यात्री। 

ऐसे में आप सभी लोग यह जाननें के लिए उत्सुकत होंगे की आखिर आज हमारी देश की ट्रेनें किस हाल में है। तो कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और गौर से इस आर्टिकल को पढिए। आज हम रेल्वे से जुड़े इन तथ्यों का ब्लैक एण्ड व्हाइट करने वाले है।

आज किस हाल में है भारतीय रेल्वे?

आज वंदे भारत, हमसफ़र, गतिमान जैसी ट्रेनें देश का गौरव बढ़ा रही है। यह सभी हाई स्पीड ट्रेनों की श्रेणी में शुमार है। मगर बीते काफ़ी समय से ऐसे दृश्यानत सामने आए जिसने रेल्वे को लेकर बड़े सवाल खड़े किए है। अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा ट्रेनों की गंदगी, खाने की खराब गुणवत्ता, लेट होती ट्रेनों के वीडियोज़ शेयर किए जाते है। अब इससे आपके मन में सवाल होंगे की आखिर वर्तमान में भारतीय रेल की स्थिति क्या है।

भले ही रेल्वे को लेकर कई सारी नकारात्मक बाते सामने आती है मगर इसके बावजूद भी रेल्वे द्वारा लगातार ऐसे प्रयास किए जा रहे है जो की काफ़ी सराहनीय है। अपने आप को बेहतर करने के किए रेल्वे बहुत सारे कार्य कर रही है। और लोग रेल्वे के इस कदम से काफ़ी खुश लग रहे है। मानो जो विश्वास लोगों का रेल्वे पर से उठ चुका था वो वापिस आ रहा है।

भारतीय रेल्वे द्वारा किए गए कुछ खास प्रयास

जब से सोशल मीडिया पर रेल्वे को लेकर नकारात्मक वीडियोज़ सामने आ रहे थे तभी से रेल्वे ने कई ऐसे कदम उठाए है जिसकी लोगों खूब सराहना कर रहे है। अब से कुछ समय पहले किसी यात्री ने ट्विटर पर एक विडिओ शेयर किया जिसमे ट्रेन काफ़ी गंदी थी अंदर से। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए रेल्वे अधिकारियों ने 10 मिनट के अंदर पूरी बोगी को साफ करवा दिया।

एक अन्य घटना में हल ही में जब एक यात्री ने हमसफ़र एक्स्प्रेस के अपने कोच में फोन चार्ज करने के लिए लगाया तब उसने पाया की स्विच बोर्ड तो खराब है। टीटी से शिकायत हुई नहीं की 10 मिनट के अंदर इलेक्ट्रिशन पहुच गया और पोर्ट ठीक कर दिया गया। इतना ही नहीं मऊ की रहने वाली नाजिया तबस्सुम का परीक्षा केंद्र वाराणसी में था। रेलवे ने ट्वीट पर ध्यान दिया और ढाई घंटे विलंबित ट्रेन को पूरी गति से चलाकर सुबह 11 बजे तक वाराणसी पहुंचाया।

यही नहीं ऐसे और भी कई प्रसंग है जो यह दर्शाते है की भारतीय रेल्वे ने अपने आप में बहुत सुधार किए है। साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ट्वीट कर के लोगों को आश्वासन दिया है की लोगों की यात्रा सुखद बनाने में रेल्वे हर संभव प्रयास कर रहा है।  

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial