Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत में अपनी वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को आधिकारिक रूप से घोषणा की कि वह इस दिसंबर भारत दौरे पर आएंगे। मेसी का आखिरी दौरा भारत में 2011 में हुआ था, और उसके बाद से उनके फैंस उन्हें फिर से भारतीय धरती पर देखने के लिए उत्सुक थे। अब उनकी यह इच्छा पूरी होने जा रही है।

मेसी का दौरा 13 दिसंबर 2025 से शुरू होगा, और तीन बड़े शहरों को कवर करेगा। वह सबसे पहले कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में 13 दिसंबर को नजर आएंगे। इसके बाद 14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और 15 दिसंबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। इस यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ होगा।

मेसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस दौरे की जानकारी दी और अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस दौरे में वह कॉन्सर्ट, युथ फुटबॉल क्लीनिक, पैडल अप और चैरिटेबल एक्टिविटी में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, वह भारतीय सेलेब्रिटी और ऊंचे पद पर मौजूद लोगों से भी मिलेंगे। उन्होंने सताद्रु दत्ता इनिशिएटिव का धन्यवाद किया, जिन्होंने 14 साल बाद भारत में उनकी वापसी संभव बनाई।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पुष्टि की कि मेसी का 14 दिसंबर को मुंबई दौरा GOAT Tour का हिस्सा होगा। इस दौरान महाराष्ट्र के सभी अंडर-14 फुटबॉल खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा, और उन्हें मेसी के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा। चयन प्रक्रिया में राज्य के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, MITRA और WIFA जैसी संस्थाएँ शामिल होंगी।

मेसी के भारत दौरे की खबर ने फैंस में उत्साह की लहर पैदा कर दी है। कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में उनके स्वागत के लिए खास तैयारियाँ की जा रही हैं। यह दौरा न केवल फुटबॉल के फैंस के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक यादगार और रोमांचक अनुभव साबित होगा।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial