कांग्रेस ने शनिवार को छह प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है, जिसमें मध्य प्रदेश के अलावा गोवा और दादर-नगर हवेली की सीट शामिल है। मध्य प्रदेश की तीन सीटों पर पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इनमें ग्वालियर, मुरैना और खंडवा शामिल है।
पार्टी ने ग्वालियर से प्रवीन पटाक, मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार और खंडवा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि श्योपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने सत्यपाल सिंह सिकरवार ऊर्फ नीटू को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने 2020 में उन्हें निष्कासित कर दिया था। सत्यपाल सिंह सिकरवार सुमावली विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं।
वहीं नॉर्थ गोवा सीट से रमाकांत खलप और साउथ गोवा सीट से कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि दादरा एंड नगर हवेली (एसटी) सीट से अजीत रामजीभाई माहला चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सूची जारी की है और उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए है।