Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

भारतीय सिनेमा विश्व की सबसे पुरानी और बड़ी इंडस्ट्री मे से एक है। हर साल करीब 20 अलग अलग भाषाओं मे यहा फिल्मे बनती है। तमिल से लेकर तेलेगु, गुजराती से लेकर पंजबी और हिन्दी हर भाषा की फिल्में अपने आप मे एक अलग अहेमीयत रखती है। कई बार कुछ ऐसी घटनाए होती है जो लोगों के जेहन पर लंबा असर छोड़ती है। और कुछ फिल्म निर्माता इनसे इतना प्रभावित होते है की देखने वाले को पता ही नहीं चलता की कब यह फिल्मे असल ज़िंदगी से परदे तक पहुच गई।

कौन कौनसी है वो फिल्में

देशभर मे हर साल हजारों फिल्मे बनती है, और उनमे से कुछ फिल्में ऐसी भी है जो असल ज़िंदगी की घटनाओ से प्रेरित है। इन फिल्मों को देखकर लोगों को अपनापन स महसूस होता है। अब आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे मे बताते है जिनको किसी न किसी सत्य घटना से प्रेरणा मिली है।

  • बॉर्डर

1997 मे बनी इस फिल्म का निर्देशन जेपी दत्त ने किया जो 1971 लोंगेवाला युद्ध पर आधारीत है। इसमे सनी देओल मुख्य भूमिका मे है।

  • Loc कारगिल

इस फिल्म को भी 2003 मे जेपी दत्त ने बनाया था जोकी कारगिल युद्ध पर आधारित है। इसमे संजय दत्त, अजय देवगन  अक्षय खन्ना, अभिषेक बच्चन व कई बड़े सितारे शामिल है।

  • छप्पाक

छप्पाक फिल्म ऐसिड अटैक पीडिता लक्ष्मी अगर्वाल के ऊपर आधारित है। फिल्म का निर्माण मेघना गुलजार ने किया था।

  • मिशन मंगल

यह फिल्म ISRO के वैज्ञानिकों के ऊपर आधारित है जिन्होंने मंगल्याण मिशन के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाई थी।  

  • मिशन रानीगंज

इस फिल्म मे अक्षय कुमार ने सरदार जसवंत सिंह गिल का किरदार अदा किया जिन्होंने रानीगंज कोल माइन हुए हादसे मे 64 कोल वर्कर्स को बचाकर इतिहास रच दिया।  

  • सेरशाह

सेरशाह फिल्म केपटैन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है जिन्होंने कारगिल युद्ध मे वीरगति प्राप्त की

  • द ताशकेंट फाइलस

यह फिल्म भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की हत्या की उनसुलझी गुथी को दर्शाती है।

  • नीरजा

यह फिल्म PAN-AM फ्लाइट अटेनडेंट नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है। इसमे सोनम कपूर ने नीरजा का किरदार निभाया था।

  • केसरी

केसरी फिल्म सारागढ़ी युद्ध पर बनाई गई है जिसमे 25 सीखों ने अदमन्य साहस का परिचय दिया था।

  • दंगल

फिल्म फोगाट बहनों की जीवनी पर आधारित है। इसमे आमिर खान ने कोच महावीर सिंह फोगात का किरदार अदा किया और सन्या और फातिमा ने उनकी बेटी का किरदार निभाया।

इन फिल्मों के अलावा भी कई और फिल्में है जो सत्य घटनाओ पर आधारित है। इनमे नो वन किल्ड जेसिका, भाग मिलखा भाग, एमसी मेरी कॉम जैसी फिल्मे शामिल है। यह सभी फिल्में दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई। कई फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस के बड़े बड़े रिकार्ड तक को तोड़ दिया।  

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial