यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना इन दिनों विवादों में हैं। उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में किए गए भद्दे कमेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मच गया है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग उनकी आलोचना करने लगे। शो में रणवीर ने माता-पिता से जुड़ा एक अश्लील सवाल पूछा था, जिसे लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर आलोचना और कानूनी शिकंजा
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रणवीर और समय रैना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे अश्लीलता फैलाने वाला बताया और इस तरह की कॉमेडी को गलत करार दिया। वकीलों का कहना है कि ऐसे बयान सिर्फ़ पैसा कमाने के लिए दिए जाते हैं।
इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। शिकायत में अभद्र भाषा को आधार बनाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी
बढ़ते विवाद के बीच रणवीर इलाहाबादी ने X पर माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “इंडियाज गॉट लेटेंट में मैंने जो कहा, वह नहीं कहना चाहिए था। आई एम सॉरी।” हालांकि, उनके माफी मांगने के लहजे को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
मुख्यमंत्री फडणवीस का बयान
मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुझे भी इस बारे में जानकारी मिली है। यह ठीक नहीं है। फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है, लेकिन जब हमारी आज़ादी किसी और की आज़ादी को नुकसान पहुंचाने लगे, तो यह गलत हो जाता है। अश्लीलता के भी नियम तय किए गए हैं। अगर कोई उन्हें पार करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।”
क्या होगा आगे?
इस विवाद के बाद लोग मांग कर रहे हैं कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो को बंद किया जाए और आयोजकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या निर्णय लेता है।