अमेरिका के दक्षिण-मध्य क्षेत्र में स्थित टेक्सास राज्य के केर काउंटी से एक भयावह प्राकृतिक आपदा की खबर सामने आई है। लगातार भारी बारिश के बाद आई फ्लैश फ्लड ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है। इस आपदा में अब तक 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।
वहीं, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रशासन ने बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है और 850 से अधिक लोगों को अब तक सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। हालांकि, राहत टीमों को कीचड़ और मलबे से भरे इलाकों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
फ्लैश फ्लड की वजह से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं, गाड़ियां बहकर पलट गईं, और कई मकानों व इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। पूरे क्षेत्र में हर ओर कीचड़ ही कीचड़ फैला है। रेस्क्यू टीमों को पीड़ितों की तलाश के लिए लगातार जलभराव और मलबे से जूझना पड़ रहा है।
सबसे दुखद घटना तब हुई जब इसी समय ग्वाडालूप नदी के किनारे चल रहे एक ईसाई समर कैंप ‘कैंप मिस्टिक’ में फ्लड का पानी घुस गया। इस समर कैंप में बड़ी संख्या में लड़कियां हिस्सा ले रही थीं। बाढ़ के दौरान 27 बच्चियां लापता हो गईं।
रेस्क्यू दलों को नदी किनारे कुछ बच्चियों के निजी सामान मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वे पानी में बह गई होंगी। इस घटना ने पूरे टेक्सास राज्य को हिला कर रख दिया है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, ग्वाडालूप नदी के आसपास जो बारिश पूरे एक महीने में होती, वह कुछ ही घंटों में गिर पड़ी, जिससे अचानक जलस्तर बढ़कर 29 फीट तक पहुंच गया। नदी का यह उफान इलाके में तबाही की मुख्य वजह बना।
प्रशासन ने इसे पिछले कई वर्षों की सबसे खतरनाक बाढ़ों में से एक बताया है।
बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर, मोटरबोट और ड्रोन जैसे आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। राहत दल 24 घंटे लगातार काम कर रहे हैं। हालांकि, अब तक लापता लोगों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की गई है।