भारत समेत 96 देशों को मिली राहत, 7 अगस्त से लागू होगा नया टैरिफ।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार, 30 जुलाई को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे 1 अगस्त 2025 से लागू किया जाना था। लेकिन अब इसमें एक हफ्ते की देरी कर दी गई है। व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि नया टैरिफ अब 7 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। भारत के साथ-साथ कुल 96 देशों को इस फैसले से अस्थायी राहत मिली है।
किन देशों पर कितना टैरिफ?
डोनाल्ड ट्रंप की इस नई टैरिफ लिस्ट में भारत के साथ कई दक्षिण एशियाई देश शामिल हैं।
• भारत पर 25 प्रतिशत
• पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत
• बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत
• अफगानिस्तान पर 15 प्रतिशत
इन टैरिफ का उद्देश्य अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती देना और व्यापार संतुलन बनाना बताया जा रहा है।
रणनीतिक कदम मान रहा है भारत
अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौता अब तक फाइनल नहीं हुआ है। दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन भारत कृषि और डेयरी सेक्टर को अमेरिका के लिए खोलने को तैयार नहीं है।
अमेरिका चाहता है कि भारत अमेरिकी डेयरी उत्पादों को अनुमति दे। लेकिन भारत का साफ कहना है कि अमेरिकी डेयरी भारत के लिए स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि वहां पशुओं को चारे के साथ मांस और चर्बी मिलाई जाती है, जो भारतीय धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के खिलाफ है।
भारत की स्थिति क्या है?
भारत चाहता है कि अमेरिका के साथ कोई भी व्यापार समझौता संतुलित और भारतीय हितों को ध्यान में रखकर हो। भारत में कृषि और डेयरी जैसे क्षेत्र बेहद संवेदनशील हैं और करोड़ों लोगों की आजीविका से जुड़े हैं।
अमेरिका का यह टैरिफ फैसला दबाव की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है ताकि भारत जल्दबाज़ी में कोई समझौता कर ले। लेकिन भारत ने अब तक स्पष्ट कर दिया है कि वह दबाव की नीति के आगे नहीं झुकेगा।