Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

नया साल 2026 शुरू हो चुका है और इसके साथ लोगों की जिंदगी में नई उम्मीदें और नए मौके आने वाले हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जिन लोगों के नाम की शुरुआत ‘P’ अक्षर से होती है, उनके लिए यह साल बहुत खास साबित हो सकता है। ग्रहों की चाल बता रही है कि साल 2026 उन्हें संघर्ष से बाहर निकालकर आगे बढ़ने का मौका देगा।

इस साल राहु ‘P’ नाम वालों के छठे भाव में रहेंगे। इसका मतलब है कि जो लोग लंबे समय से कर्ज, कोर्ट-कचहरी या किसी कानूनी परेशानी से जूझ रहे थे, उन्हें धीरे-धीरे राहत मिल सकती है। इस समय उनके दुश्मनों पर जीत होगी और जो काम अटके हुए थे, वे सुलझ जाएंगे। अगर ये लोग कोई काम्पिटिशन या नया काम शुरू करते हैं, तो अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। किसी नए पार्ट्नर्शिप या काम में भी हाथ डाल सकते हैं, शुरू में मेहनत लगेगी, लेकिन धैर्य रखने पर फायदा होगा।

साल 2026 में केतु बारहवें भाव में रहेंगे, जिससे मन अध्यात्म की ओर ज्यादा झुकेगा। ‘P’ नाम वाले लोग खुद को पहले से ज्यादा शांत और समझदार महसूस करेंगे। उनका ध्यान पूजा-पाठ में बढ़ सकता है, और दूसरों की मदद करने का भाव भी मजबूत रहेगा।
रिश्तों के मामले में इस साल थोड़ा सावधान रहना होगा, क्योंकि शनि सातवें भाव में होने की वजह से पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों पर तकरार या गुस्सा हो सकता है। शादीशुदा लोग खास ध्यान रखे,
करियर के मामले में बृहस्पति पहले दसवें और जून के बाद ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। यह बदलाव 12 साल बाद हो रहा है और इसे बहुत शुभ माना जा रहा है। नौकरी में प्रमोशन, बदलाव या अपना नया काम शुरू करने के मौके बन सकते हैं। पैसों के मामले में भी यह साल मजबूत रहेगा।
प्यार और रिश्तों के मामले में भी यह साल ‘P’ नाम वालों के लिए खास है। जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उनके लिए कोई खास इंसान जिंदगी में आ सकता है। कुल मिलाकर, साल 2026 ‘P’ नाम वालों के लिए संघर्ष खत्म करने वाला, स्थिरता और तरक्की देने वाला रहेगा। वहीं रिश्तों में सावधानी और समझदारी रखना जरूरी होगा। अगर सही फैसले लिए जाएं, तो यह साल आपके जीवन में पाज़िटिव चेंजेस लेकर आएगा और आपकी किस्मत चमक सकती है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial