देश में लोकसभा चुनाव (Election Result) के नतीजे आ चुके हैं और इसी के साथ ही एक बार फिर एनडीए सत्ता में वापसी करने जा रही है। हालांकि 2014 और 2019 के मुकाबले इस बार तस्वीर अलग है। 18वीं लोकसभा में एक मजबूत विपक्ष भी सामने होगा। इसी बीच राष्ट्रपति ने मोदी कैबिनेट को विदाई भोज के लिए आमंत्रित किया है। दरअसल, 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है। यानी 16 जून से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा। दशकों से यह परंपरा रही है कि प्रत्येक लोकसभा कार्यकाल के अंत में राष्ट्रपति वर्तमान नेतृत्व वाली सरकार के लिए विदाई रात्रिभोज का आयोजन करते हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 5 जून को उसी परंपरा का पालन करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के लिए विदाई रात्रिभोज की मेजबानी करेंगी। विदाई रात्रिभोज का आयोजन राष्ट्रपति भवन में रात 8 बजे से किया जाएगा।
इससे पहले देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2019 में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में शामिल मंत्रीपरिषद को फेयरवेल डिनर दिया था।
जनता ने चुनाव में एनडीए के पक्ष में एकतरफा वोट न देकर इंडिया गठबंधन पर भी भरोसा जताया है। बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया में कहा कि, “चुनाव में देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।”
इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों से संपन्न हुआ है। जिसकी घोषणा निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च की थी। पहली चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से हुई और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को हुआ है। वहीं क्रमश: 26 अप्रैल,7, 15, 20 मई को देश के अलग-अलग हिस्सों में मतदान हुए है।