Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से असफल रही। इस बात से आश्चर्य होता है कि टीम इंडिया ने पिछले सप्ताह ही दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीता था। अब उन्हें इसी विश्व कप में क्वालिफाई न करने वाली टीम ने हरा दिया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के क्लाइव मदांडे की 29 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में सिर्फ 102 रन बना सकी। इस में सिर्फ शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी में कुछ प्रभावशाली बदलाव ला सके। इस जीत से जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के तीन नए बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, रियान पराग, और ध्रुव जुरेल भी फ्लॉप साबित हुए। जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं, रियान पराग और ध्रुव जुरेल भी कुछ खास नहीं कर पाए। इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था, लेकिन इस डेब्यू मैच में उनकी बल्लेबाजी नकारात्मक रही।

भारत शुरुवात से ही लड़खड़ाने लगी, और टीम ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट खो दिया था। अभिषेक चार गेंद खेलकर  बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का सिलसिला जारी रहा। शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर के अलावा किसी और का बल्ला नहीं चला। कप्तान ने पहले मैच में पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए। वहीं, सुंदर ने एक चौका और एक छक्का  के साथ 27 रन बनाए। इस मैच में गायकवाड़ सात, पराग दो, रिंकू सिंह शून्य, जुरेल छह, बिश्नोई नौ, आवेश 16, और मुकेश शून्य रन ही बना सके। वहीं, खलील अहमद बिना खाता खोले नाबाद रहे। जिम्बाब्वे के लिए चतारा और कप्तान सिकंदर रजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकी बेनेट, वेलिंग्टन, मुजरबानी और ल्यूक जोंगवे को एक-एक विकेट मिला।

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने बिश्नोई (13 रन देकर चार विकेट) का ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (11 रन देकर दो विकेट) ने अच्छा समर्थन दिया, जिससे जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को न्योता मिलने के बाद वह टीम के लिए मजबूत साझेदारी करने में सक्षम नहीं रही।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial