Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में पिछली बार की तरह यूट्यूबर्स और टीवी एक्टर्स को शो में हिस्सा लेने का मौका मिला था। वहीं इस सीजन भी कई यूट्यूबर्स की शो में एंट्री हुई है। जिसमें विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और अरमान मलिक शामिल हैं।

बता दें कि, यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ बिग-बॉस ओटीटी 3 में पहुंचे। शो में उन्होंने बताया कि कैसे दोनों पत्नियों से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई। जबकि कृतिका, पायल की बेस्टफ्रेंड थीं। अब इस पर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मेकर्स की लताड़ लगाई।

इस पूरे वाकये पर देवोलीना भट्टाचार्जी बुरी तरह फट गई हैं। उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर ‘बहुविवाह’ को बढ़ावा देने पर इनकी आलोचना की है।

देवोलीना भट्टाचार्जी जो कि इस रियलिटी शो का कई बार हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने एक्स हैंडल पर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों की स्टेज वाली वीडियो रीपोस्ट करते हुए लंबा-चौड़ा नोट लिखा। वह इस बात से हैरान हैं कि इनकी लव स्टोरी दर्शकों को दिलचस्प और मनोरंजक लग रही हैं।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में इस बार अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ पहुंचे हैं। स्टेज पर अपने रिश्ते बारे में इन्होंने जो भी बताया, वो क्लिप अब वायरल है। इस पर देवोलीना भट्टाचार्जी का भी गुस्सा फूटा है और उन्होंने इनकी जमकर आलोतना की है। उन्होंने बिग बॉस को भी लपेटा है।

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं। पायल ने ग्रैंड प्रीमियर पर बताया था कि उनकी अरमान से मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी और 6 दिन के अफेयर के बाद 7वें दिन उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और शादी कर ली थी। इसके 8 साल बाद इनको बेटा हुआ और फिर कृतिका से अरमान की मुलाकात हुई। बातें हुईं। नजदीकियां बढ़ीं और इन्होंने भी शादी कर ली। जबकि कृतिका, पायल की बेस्टफ्रेंड थीं। खैर। अब इस पूरे वाकये पर देवोलीना भट्टाचार्जी बुरी तरह फट गई हैं। उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर ‘बहुविवाह’ को बढ़ावा देने पर इनकी आलोचना की है।

देवोलीना भट्टाचार्जी जो कि इस रियलिटी शो का कई बार हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने एक्स हैंडल पर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों की स्टेज वाली वीडियो रीपोस्ट करते हुए लंबा-चौड़ा नोट लिखा। वह इस बात से हैरान हैं कि इनकी लव स्टोरी दर्शकों को दिलचस्प और मनोरंजक लग रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘क्या आपको लगता है कि ये मनोरंजन है? ये मनोरंजन नहीं, गंदगी है। इसे हल्के में लेने की गलती मत करिए क्योंकि ये सिर्फ रील नहीं है, ये असलियत है। मतलब, मुझे समझ में ही नहीं आता कि कोई इस बेशर्मी को मनोरंजन कैसे कह सकता है? मुझे तो ये सुनकर ही घिन आती है। यह एकदम घिनौना है।’

देवोलीना ने आगे लिखा, ‘मतलब, सिर्फ 6/7 दिन में प्यार हुआ, शादी हुई और फिर बीवी की सबसे अच्छी सहेली के साथ भी यही हुआ। ये मेरी कल्पना से परे है। और बिग बॉस, आपको क्या हो गया है? क्या इतने बुरे दिन चल रहे हैं आपके कि आपको बहुविवाह एंटरटेनिंग लगता है? जब आपने ऐसे कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस किया तो आप क्या सोच रहे थे? इस शो को बच्चे से लेकर बूढ़े तक देखते हैं। आप नई पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं? कि वो 2-3-4 शादियां कर सकते हैं? सब लोग एक साथ खुशी-खुशी रह सकते हैं? जाकर उनसे पूछिए जो हर दिन ऐसी घटनाओं से पीड़ित हैं, दुख में अपना जीवन जी रहे हैं। इसलिए स्पेशल मैरिज एक्ट और UCC (समान नागरिक संहिता) अनिवार्य होना चाहिए। ताकि कानून सबके लिए एक जैसा हो और समाज ऐसी गंदगी से मुक्त हो सके। पहली पत्नी के होते हुए दूसरी पत्नी।’

देवोलीना ने आगे लिखा, ‘सोचिए अगर समानता के नाम पर पत्नियां 2-2 पति रखने लगें, तो क्या तब भी आपका मनोरंजन होगा? और मुझे समझ नहीं आता कि उनके फॉलोवर्स कौन हैं। और किस कारण से वो उनको फॉलो करते हैं? आपका दिमाग सही जगह पर है या नहीं, प्लीज पहले उसका इलाज करवाइए। अगर आपको यह बेशर्मी सही लगती है तो आपका जीवन बर्बाद है। आप इसके आगे कुछ नहीं सोच सकते और न ही इसके बारे में कुछ कर सकते हैं। आप नई पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं कि उन्हें कई शादियां करनी चाहिए? घिन आती है। यह सोचना ही इतना घिनौना है। और अगर 2-3 शादियां करना इतना ही जरूरी है तो करो और घर पर रहो। इस गंदी मानसिकता को दुनिया में मत फैलाओ। एक समाज के तौर पर हम सिर्फ विनाश की ओर बढ़ रहे हैं। सच में लोग पागल हो गए हैं। और बिग बॉस, मुझे नहीं पता कि आपको क्या हो गया है।’

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial