Sach – The Reality

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

Northeast India's First Multilingual Foremost Media Network

देशभर के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के लिए उनका इंतजार बस खत्म होने वाला है। केंद्र की एनडीए सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही कार्यभार संभाला तो पहला काम उन्होंने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त मंजूर करने की फाइल पर साइन करने का किया। हालांकि इसकी तारीख सामने नहीं आई थी लेकिन आज पता चल गया है कि 18 जून 2024 को अन्नदाताओं के खाते में रकम जमा कर दी जाएगी।

पीएम मोदी 18 जून को वाराणसी में होंगे और यहीं से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त की सौगात देंगे।

पीएम किसान योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि मिलती है। यह राशि किस्तो में मिलती है। हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये मिलते हैं। इसका मतलब है कि 4 महीने में एक बार किस्त जारी होती है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें किसान को योजना का लाभ पाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है।
सरकार सीबीटी के जरिये डायरेक्ट किसानों के अकाउंट में किस्त की राशि ट्रांसफर करती है। 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी हुई थी।

अब 18 जून को नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किस्त जारी करेंगे। इस किस्त का लाभ 9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा। इसका मतलब है कि सरकार 20 हजार करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करेगी।
अगर आपने भी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन दिया है तो आपको एक बार चेक करना चाहिए कि आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।

लाभार्थी लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

• पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं।
• अब फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।
• अब Beneficiary List को सेलेक्ट करें।
• न्यू विंडो में राज्य, जिले, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।
• इसके बाद Get Report पर क्लिक करें।
• अब लाभार्थी लिस्ट ओपन होगी, यहां अपना नाम चेक करें।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial